भोगांव। थाना क्षेत्र के ग्राम द्वारिकापुर के निकट जीटी रोड हाइवे पर टैक्टर एंव डीसीएम की आमने सामने की भिडन्त मे टैक्टर चालक सहित आठ किसान गम्भीर रूप से घायल हो गये। बताते है कि थाना क्षेत्र के ग्राम अकबेलपुर निवासी मनीष राजपूत मंगलवार को गांव के ही किसानो की मूंगफली के बोरो को टैक्टर ट्राली मे लादकर फर्दपुर होते हुये मैनपुरी मण्डी लेकर जा रहा था जब टैक्टर ग्राम द्वारिकापुर के निकट हाइवे कट के समीप पहुचा ही था तभी सामने से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी जिससे ट्राली पलट गई जिससे टक्टर चालक मनीष कुमार के अलावा सात अन्य किसान गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलो को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया जहां मनीष की हालत गम्भीर होने पर सैफई रेफर कर दिया गया।