आस्ताना-ए-आलिया सरकार शाह मीराँ की रूह व खम्बात शरीफ में संचालित जामिया फैज़ान अशरफ के नाजिमे आला का हुआ भव्य स्वागत
बरेली शरीफ में हजरत मुफ्ती आजम हिन्द का जन्म दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर हजरत मुफ्ती आजम हिंद के पोते शहज़ादे हजरत मुफसीर आजम, हजरत ताज शरिया के भाई हजरत अल्लामा मन्नान रजा खान साहिब उर्फ मनानी मियां के विशेष निमंत्रण पर औलादे गौस ए आज़म, अताये मखदूम सिमना, नकीब खानवादेअशरफिया शहज़ादे मज़हर करामात ग़ौस आज़म, हज़रत रईस मिल्लत, फ़ाज़िल यमन, रईस उलेमा हज़रत अल्लामा पीर सैयद जामी अशरफ़ अशरफ़ी अल जिलानी मिरानी वली अहद आस्तानाये आलिया सरकार शाह मीराँ और नाजिम आला जामिया फैजान यूनिवर्सिटी रईस उलूम, अशरफ नगर, खंभात शरीफ, गुजरात बरेली शरीफ तशरीफ़ लाए।
इसलिए खांवादे आला के शहज़ादों और जामिया नूरिया के शिक्षकों के अलावा, बड़ी संख्या में आशिकाने अहले बैत ने गगनभेदी उत्साही नारों के साथ आपका स्वागत किया तथा बड़ा सम्मान दिया।
मुफ्ती ए आज़म हिन्द के जन्मदिन के अवसर पर, एक भव्य समारोह आयोजित किया गया था जिसमें हजरत मनानी मियां, हजरत तस्लीम मियां, हजरत अफरोज मियां, हजरत रिजवान मियां, हजरत समनानी मियां जैसे कुलीन परिवार के महान विद्वान और शेख थे और अन्य आस-पास के क्षेत्रों के विद्वानों और बड़ी संख्या में सुन्नियों ने भाग लिया।
उक्त अवसर पर हजरत मनानी मियां साहिब ने किबला ने हजरत रईस उलेमा के हाथों एक नए रास्ते का उद्घाटन भी कराया। मुफ्ती ए आज़म हिन्द की जन्मस्थली से दरगाह आली हजरत तक के रास्ते का नाम राह-ए-ताज-ए-शरिया रखा गया है। उक्त अवसर पर खानवादे अशरफिया के शहज़ादे आस्ताना ए आलिया सरकार शाह मीराँ की रूह व गुजरात के खम्बात शरीफ में संचालित जामिया फैज़ान अशरफ के नाजिम ए आला हजरत सैय्यद जामी अशरफ अशरफी अल जिलानी मिरानी ने अपनर चिर परिचित अंदाज़ में ईमान को ताज़ा व दिल को छू जाने वाली तकरीर किया।