WhatsApp Icon

शाहज़ादे मखदूम समनानी के गगनभेदी नारों से गूंज उठा बरेली शरीफ

Sharing Is Caring:

आस्ताना-ए-आलिया सरकार शाह मीराँ की रूह व खम्बात शरीफ में संचालित जामिया फैज़ान अशरफ के नाजिमे आला का हुआ भव्य स्वागत

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बरेली शरीफ में हजरत मुफ्ती आजम हिन्द का जन्म दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर हजरत मुफ्ती आजम हिंद के पोते शहज़ादे हजरत मुफसीर आजम, हजरत ताज शरिया के भाई हजरत अल्लामा मन्नान रजा खान साहिब उर्फ ​​मनानी मियां के विशेष निमंत्रण पर औलादे गौस ए आज़म, अताये मखदूम सिमना, नकीब खानवादेअशरफिया शहज़ादे मज़हर करामात ग़ौस आज़म, हज़रत रईस मिल्लत, फ़ाज़िल यमन, रईस उलेमा हज़रत अल्लामा पीर सैयद जामी अशरफ़ अशरफ़ी अल जिलानी मिरानी वली अहद आस्तानाये आलिया सरकार शाह मीराँ और नाजिम आला जामिया फैजान यूनिवर्सिटी रईस उलूम, अशरफ नगर, खंभात शरीफ, गुजरात बरेली शरीफ तशरीफ़ लाए।
इसलिए खांवादे आला के शहज़ादों और जामिया नूरिया के शिक्षकों के अलावा, बड़ी संख्या में आशिकाने अहले बैत ने गगनभेदी उत्साही नारों के साथ आपका स्वागत किया तथा बड़ा सम्मान दिया।
मुफ्ती ए आज़म हिन्द के जन्मदिन के अवसर पर, एक भव्य समारोह आयोजित किया गया था जिसमें हजरत मनानी मियां, हजरत तस्लीम मियां, हजरत अफरोज मियां, हजरत रिजवान मियां, हजरत समनानी मियां जैसे कुलीन परिवार के महान विद्वान और शेख थे और अन्य आस-पास के क्षेत्रों के विद्वानों और बड़ी संख्या में सुन्नियों ने भाग लिया।
उक्त अवसर पर हजरत मनानी मियां साहिब ने किबला ने हजरत रईस उलेमा के हाथों एक नए रास्ते का उद्घाटन भी कराया। मुफ्ती ए आज़म हिन्द की जन्मस्थली से दरगाह आली हजरत तक के रास्ते का नाम राह-ए-ताज-ए-शरिया रखा गया है। उक्त अवसर पर खानवादे अशरफिया के शहज़ादे आस्ताना ए आलिया सरकार शाह मीराँ की रूह व गुजरात के खम्बात शरीफ में संचालित जामिया फैज़ान अशरफ के नाजिम ए आला हजरत सैय्यद जामी अशरफ अशरफी अल जिलानी मिरानी ने अपनर चिर परिचित अंदाज़ में ईमान को ताज़ा व दिल को छू जाने वाली तकरीर किया।

अन्य खबर

एक ही रात में तीन घरों में लाखों की चोरी होने से हड़कम्प, 20 लाख से अधिक का नुकसान

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

error: Content is protected !!