अम्बेडकरनगर: टाण्डा नगर क्षेत्र में संचालित प्रसिद्ध मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत सोमवार को इन्डियन डेन्टल एसोशिएशन (IDA) अम्बेडकर नगर के कोषाध्यक्ष टान्डा के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ राघवेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में स्वच्छ मुख्य अभियान एवं स्कूल ओरल हेल्थ प्रोग्राम के तहत प्रातः 09 बजे से 02 बजे तक औरल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारम्भ विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती शशिकला एवं डॉ राघवेन्द्र गुप्ता और उनके सहयोगी दल के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कैम्प में अपने वक्तव्य के द्वारा डॉ सोनिया गुलिया ने छात्राओं को उत्तम दंत एवं मुख स्वास्थ्य के लिए सुझाव दिया। तत्पश्चात डॉ राघवेन्द्र गुप्ता, डॉ क्रतिका सिंह, डॉ विवेक वर्मा, डॉ सोनिया गुलिया, डॉ रोली, डॉ सरस्वती, डॉ प्रियंका, डॉ प्रमोदिता, डॉ एकता द्वारा सभी छात्राओं का मुख परीक्षण किया गया।कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय प्रधानाचार्या द्वारा सभी चिकित्सकों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित कर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।