WhatsApp Icon

डम्फर ने कार को मारी टक्कर – बाल बाल कार चालक व अन्य

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) सिरौली बरेली मार्ग बंटी सीमेंट दुकान वाले के पास आज सुबह एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें डंपर ने एक कार को टक्कर मार दी, जिसमें बैठे दो लोग बाल-बाल बच गए, बताया जा रहा है कि डंपर रामपुर से बरेली की ओर जा रहा था जैसे ही वह सिरौली अड्डे से गुजर रहा था तभी डंपर ने कार को बायीं साइड मार दी,जिससे गाड़ी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई । सिरौली में कस्बा गश्त कर रहे कॉन्स्टेबल मोहित चौधरी एवं कॉन्स्टेबल इकबाल तत्काल मौके पर पहुंचे। डंपर चालक ने अपनी गलती मानते हुए गाड़ी को सही कराने की बात कही। जहां सिरौली के चेयरमैन पद प्रत्याशी कयूम खान मौके पर पहुंच गए और उन्होंने गाड़ी में हुए नुकसान के पैसे दिलवा कर मामला निपटवा दिया। जानकारी के अनुसार आपको बता दें गाड़ी सिरौली की ही थी गाड़ी मालिक का नाम रियासत मास्टर है।

अन्य खबर

तीन दिन बाद भी नहीं लगा अफ़ज़ाल का कोई सुराग, अनहोनी की आशंका से परिजन परेशान

घाघरा नदी में छलांग लगाने वाली महिला को बमुश्किल बचाने में मित्र पुलिस हुई सफल

लोकतंत्र की मजबूती के लिए है वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान : कृष्ण कुमार यादव

error: Content is protected !!