मैनपुरी (भोंगाव रिपोर्ट गुलज़ार शक़ील ) ग्राम बरधनियाँ में दही हाण्डी परतोयोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में बरधनियाँ की 3 टीमें,नगला मनिहार,लखनपुर,नगला इतवारी,दुल्हापुर खिरिया की टीमों ने प्रति भाग किया।
तीसरे राउण्ड में नगला मनिहार ने विजय प्राप्त की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिपस प्रतिनिधि शिवेंद्र कुमार उर्फ टीटू लोधी ने सभी खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार दिया।उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में हो रहे ऐसे आयोजनों से ग्रामीण युवाओं में नया जोश होता है।इस मौके पर डॉ तालेराम वर्मा,हाकिम सिंह राजपूत,उपेश राजपूत,धीरेंद्र राजपूत,चाँद मियाँ,वसीम अलवी,शिवचरन सिंह राजपूत,हंसराज,जगपाल,सरोज कुमार,वीरपाल,प्रेमचन्द्र,गोरेलाल,धर्मेंद्र राजपूत,संदीप लोधी,बन्टी शर्मा आदि मौजूद रहे।
दही हाण्डी प्रतियोगिता के विजेयता को किया गया सम्मानित
