WhatsApp Icon

सार्वजनिक रास्ता बंद किए जाने से नाराज़ ग्रामीणों ने किया ज़बरदस्त प्रदर्शन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा तहसील क्षेत्र के पिपरापट्टी बहोरापुर गांव में कुछ दबंगों द्वारा सार्वजनिक रास्ता को बांस-बल्ली से अवरूद्ध कर दिये जाने से जहां गांव में तनाव का माहौल कायम हो गया है वहीं मंगलवार को भारी संख्या में ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए दबंगों पर कार्रवाई के लिए एसडीएम रसड़ा को पत्रक सौंपा। ग्रामीण नंदलाल, पंचानंद यादव, अमरनाथ, शिवप्रसाद, हरखनाथ, महेंद्र, धर्मेंद्र, वकील, जयप्रकाश यादव, अशोक आदि के नेतृत्व में प्रदर्शन कर दिये गए ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि गांव के कुछ दबंग किस्म के लोगों द्वारा सार्जनिक मार्ग पर अतिक्रमण कर रास्ता रोक दिया गया है जिससे दर्जनों लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। प्रर्शनकारियों ने चेताया कि यदि दबंगों पर कार्रवाई करते हुए रास्ते को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया तो वे व्यापक आंदोलन को विवश होंगे।

अन्य खबर

एक ही रात में तीन घरों में लाखों की चोरी होने से हड़कम्प, 20 लाख से अधिक का नुकसान

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

error: Content is protected !!