संपत्ति विवाद में बिना किसी आदेश के दूसरे थाना क्षेत्र से ट्रैक्टर उठा ले गया सिपाही – एसपी से शिकायत

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: किसी सक्षम अधिकारी अथवा न्यायालय के बिना आदेश के दूसरे थाना क्षेत्र से जबरन टैक्टर उठा ले जाने वाले सिपाही के खिलाफ पीड़िता ने एसपी से शिकायत कर न्याय की गोहार लगाई है।


पीड़िता सहला परवीन पुत्री स्वर्गीय जयहसन उर्फ मो. कलीम ग्राम जैनुद्दीनपुर थाना हंसवर (मौजूदा समय में मोहल्ला हयातगंज थाना टाण्डा) ने पुलिस कप्तान को शपथ पत्र देते हुए शिकायत दर्ज कराया कि उसके पिता स्व. जयहसन उर्फ मो. कलीम पुत्र मो. सगीर द्वारा पक्ष में अपनी तमाम चल-अचल सम्पत्ति पंजीकृत वसीयतनामा लिख दिया था जिसके अनुसार स्व. जयहसन उर्फ मो. कलीम के तमाम सम्पत्ति का दाखिल खारिज आदेश प्रार्थिनी के पक्ष में हो भी चुका है, परन्तु विपक्षी सीमा अन्जुम पुत्री हाशिम खां निवासिनी ग्राम अशरफपुर किछौछा थाना बसखारी द्वारा हंसवर में तैनात सिपाही मनोज यादव से सांठ-गांठ करके बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के पीड़िता के देवर के कारखाने थाना अलीगंज से जबरदस्ती गुण्डई के बल पर अवैध तरीके से ट्रैक्टर उठा ले गये और कहा कि जो तुम्हें करना है वह इस समय आदर्श चुनाव आचार संहिता लगी है हम लोगों का कुछ नहीं कर पाओगें तथा उक्त ट्रैक्टर पर लोन जिस पर पीड़िता के पति ने अपने पास से स्वराज एजेन्सी पर जमा किया है जिसकी रसीद भी उनके पास है। दावा किया गया कि उक्त घटना गत 03 अप्रैल की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वर्गीय जयहसन उर्फ मो.कलीम द्वारा अपनी ज़िंदगी में रजिस्टर वसीयत नामा लिख कर अपनी पहली पत्नी से हुई पुत्री सहला परवीन के नाम सभी चल अचल सम्प्पति दे दिया था जबकि विपक्षी सीमा अंजुम स्वर्गीय जय हसन उर्फ मो.कलीम की दूसरी पत्नी है।
पीड़िता सहला परवीन पुत्री स्व. जयहसन उर्फ मो. कलीम ने पुलिस कप्तान को शपथ पत्र देते हुए न्याय की गोहार लगाई है।

अन्य खबर

सरयू तट सौंदर्यीकरण एवं नवनिर्मित आरती स्थल का डीएम एसपी ने किया उद्घाटन

पुलिस कप्तान ने तीन सीओ के कार्यक्षेत्रों में किया फेरबदल

मनबढ़ दबंगों ने उखाड़ कर फेंक दिया नगर पालिका द्वारा लगवाया गया खड़ंजा

error: Content is protected !!