लअम्बेडकरनगर: एचपीएल नाइट क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में अंडर आर्म क्रिकेट टूर्नामेंट हंसवर स्टेट के ग्राउंड में दो दिवसीय टूर्नामेंट का उद्घाटन शनिवार की रात में हुआ। फीता काट कर उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता मनोज मिश्र एवं मो.चांद ने कहा कि कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास संभव है,और शरीर को स्वस्थ तथा मजबूत बनाने के लिए खेल अनिवार्य है।
सितारे उर्दू अवार्ड से सम्मानित मोहम्मद शफी नेशनल इंटर कॉलेज हंसवर के शिक्षक मोहम्मद असलम खान ने कहा कि खेल में हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू होते हैं, इसलिए खिलाड़ियों को हार से कभी निराश नहीं होना चाहिए।प्रधान कन्हैया राम ने खिलाड़ियों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ साथ खेलकूद भी आवश्यक है।अब्दुर्रहमान व शहजादे ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।कमेटी के अध्यक्ष शानू व उपाध्यक्ष मोहम्मद दानिश ने आए हुए लोगों का शुक्रिया अदा किया।उद्घाटन मैच हंसवर मिल्लत नगर बनाम अरकान और कंपनी के बीच खेला गया।अरकान एंड कंपनी हंसवर ने पहली पारी में 48 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए 27 रन बनाकर मिल्लत नगर 21 रन से हार गई।अरकान की टीम विजेता घोषित की गई।शादाब अंसारी एवं शारिक सिद्दीकी ने अंपायर की भूमिका अदा की।इस अवसर पर मोहम्मद नदीम, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद सलमान, अब्दुल्लाह अंसारी मोहम्मद अनस व अन्य लोग मौजूद थे।