अम्बेडकरनगर: बसखारी थानाक्षेत्र के टड़वा हरैय्या में गायत्री मंदिर के निकट बीती देर रात्रि में फायरिंग कर एक युवक को घायल करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
बताते चलेंकि बसखारी थाना क्षेत्र के टड़वा हरैय्या में मंगलवार की रात्रि को दो गुट में हुई लड़ाई के दौरान राज यादव पुत्र राजेश यादव निवासी हरैय्या टड़वा के हाथ मे गोली लगी थी। उक्त मामले ने बसखारी पुलिस ने मुकदमा संख्या 59/25 धारा 109(1), 351(3) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज करते हुए अभियुक्त शिवम यादव पुत्र सुभाष यादव उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम जल्लापुर थाना आलापुर व अंकुर यादव उर्फ बेचन पुत्र सुभाष यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम रामडीह सराय थाना बसखारी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।