अम्बेडकरनगर: पुलिस कप्तान केशव कुमार के सख्त निर्देश के बाद जनपदीय पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज़ कर दिया गया है। टाण्डा कोतवाली पुलिस व बसखारी थाना की पुलिस ने गैंगस्टर अभियुक्तों पर शिकंजा कसते हुए इरफान व मेराज़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
टाण्डा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि मुकदमा संख्या 66/25 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त मो.मेराज़ पुत्र तेहरान निवासी बड़ा चिंतौरा को मुखबिर की सूचना पर पानी की टँकी चिंतौरा के निकट से गिरफ्तात कर जेल भेजा गया है तथा अन्य गैंगस्टर अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। दूसरी तरफ बसखारी थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा संख्या 58/25 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त इरफान पुत्र वाजिद निवासी कौडाही को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इरफान के खिलाफ लगभग एक दर्जन मुकदमा दर्ज है।