अम्बेडकरनगर: सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या के विरोध में पत्रकार संगठनों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। दो दिन पूर्व जहां संयुक्त प्रेस क्लब टाण्डा द्वारा महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजते हुए पत्रकारों पर हो हमलों की निंदा करते हुए मृतक पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी के परिजनों को दो करोड़ रुपये सहानुभूति सहायता देने की मांग किया था वहीं जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में पत्रकारों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या पर आक्रोश प्रकट क़िया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी ने जिलाधिकारी अविनाश सिंह को ज्ञापन देते हुए जनपद में भी पत्रकारों और होने वाले उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराया। उक्त मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अहमद मेंहदी, महेंद्र प्रताप सिंह, इन्द्रसेन सिंह, आशा जायसवाल, बृजेंद्र वीर सिंह, सुनील शर्मा, रमाकांत पांडेय, ज्ञान प्रकाश पाठक, सुधीर श्रीवास्तव अजय उपाध्याय प्रेम सागर विश्वकर्मा, सूरज सिंह दीपक वर्मा प्रमोद वर्मा, रवींद्र वर्मा, अमित, पंकज शुक्ला, बृजेश, कृष्ण कुमार, बृजेश सिंह सोनू सिंह आरके विश्वकर्मा आदि पत्रकार मौजूद रहे।