WhatsApp Icon

टाण्डा के व्यापारी से तमंचा के बल पर लाखों की लूट, एसपी ने कई टीम किया गठित

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

व्यापारी से हुई लूट की घटना का जल्द होगा पर्दाफ़ाश : शुभम कुमार

अम्बेडकरनगर: अकबरपुर टाण्डा मुख्य मार्ग पर बीती रात्रि बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा असलहा की नोंक पर किराना व्यापारी से स्कूटी सहित लाखों की नगदी लूटने की घटना का बहुत जल्द पर्दाफाश किया जाएगा, एसओजी टीम सहित पांच टीमों का गठन किया गया है।

उक्त दावा टाण्डा पुलिस उपाधीक्षक शुभम कुमार सिंह ने करते हुए बताया कि पुलिस कप्तान केशव कुमार व एडिशनल एसपी पश्चिमी विशाल पांडेय के निर्देश पर एसओजी व स्वाट की तीन टीम एवं स्थानीय थाना की दो टीम गठित किया गया है जिससे उम्मीद है कि घटना का शीघ्र खुलासा होगा।

बताते चलेंकि मंगलवार-बुधवार की रात्रि लगभग 09:30 बजे अलीगंज थाना क्षेत्र के अकबरपुर-टाण्डा मार्ग पर सुलेमपुर मोड़ के पास किराना व्यापारी अनवर पुत्र सिराजुद्दीन निवासी कस्बा छोटी बाज़ार से मोटर साइकिल सवार तीन बदमाशों ने असलाह की नोंक पर स्कूटी व लगभग साढ़े चार लाख रुपया लूट कर भाग गए। पीड़ित अनवर का दावा है कि वो रात्रि ने अपने मित्र राजू गुप्ता के साथ स्कूटी संख्या यूपी 45 ए.एन 0867 से सप्ताहिक वसूली कर वापस लौट रहा था कि मोटर साइकिल से आये बदमाशों ने तमंचा दिखाते हुए टक्कर मार कर स्कूटी को गिरा दिया तथा स्कूटी लेकर भाग गए जिसकी डिग्गी में लगभग साढ़े चार लाख रुपया था जबकि पास में मौजूद 01 लाख 27 हज़ार 500 रुपये नहीं ले गए। सूचना पर टाण्डा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी, अलीगंज थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव व सीओ शुभम कुमार सिंह पहुंच गए और थोड़ी ही देर बाद पुलिस कप्तान केशव कुमार व एडिशनल एसपी विशाल पांडेय ने भी पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण कर पीड़ित से वार्ता किया। उक्त मामले में अलीगंज पुलिस ने मुकदमा संख्या 59/25 पर बीएनएस की धारा 309(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उक्त घटना के पर्दाफ़ाश के लिए पांच टीमों का गठन किया गया था एवं घटना का जल्द खुलासा करने का दावा किया जा रहा है।

अन्य खबर

महामूर्ख सम्मेलन में नज़र आई हिंदुस्तान की वास्तविक तश्वीर, अराजकों के मुंह पर करारा तमंचा, गुदगुदी का विमोचन

अनियंत्रित पुलिस लिखे वाहन से मासूम जायरीन की दर्दनाक मौत, दरोगा की बताई जा रही है गाड़ी, चालक नशे में था चूर

अम्बेडकरनगर ने पेश की आपसी सौहार्द की अनोखी मिसाल, होली जुलूस व जुमा की नमाज़ सकुशल सम्पन्न, प्रशासन सहित आमजन ने भी ली राहत की सांस

error: Content is protected !!