अम्बेडकरनगर: औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा में गत दिनों जहां पुलिस अधिकारियों व कर्मियों पर फूलों की वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया गया था वहीं गुरुवार को प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों सहित सफाई नायकों व कर्मियों को अंगवस्त्र, प्रशस्ति-पत्र आदि भेट कर उनकी हौसला अफजाई की गई।कोरोना वायरस के बचाओ हेतु दिन रात सेवा करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों व मुख्य रूप से सफाई कर्मियों को भाजपा जिला अध्यक्ष कपिलदेव वर्मा ने टाण्डा बस स्टेशन के पास भव्य अभिनंदन कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर पूरा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है। देश के सभी नागरिक अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं और इस संकट की घड़ी मे आप सभी मानवता को सुरक्षित भविष्य के लिए इस लड़ाई की अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर निःस्वार्थ भाव से खड़े है इसलिए मैं सभी के प्रति ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए नमन करता हूँ।उक्त अवसर पर एस.डी.एम अभिषेक पाठक, सी.ओ अमर बहादुर , कोतवाल टाण्डा संजय कुमार पाण्डेय, सफाई नायक नगर पालिका मोहम्मद अहमद, डॉ आशीष कुमार सहित नगर पालिका के पुरुष व महिला सफाई कर्मियों को पुष्प वर्षा कर समान पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला उपाधयक्ष रमेश गुप्ता,नगर अध्यक्ष अनुराग जायसवाल, गौतम उपाध्याय, अजय सोनी, सभासद प्रिंस रॉय सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने गुरुवार को समीक्षा बैठक कर अधीनस्थ अधिकारियों का अक्सा पेंच और कहा कि —