अम्बेडकरनगर: जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कोरोना वायरस (Covid-19) के दृष्टिगत जनपद में शासन द्वारा संचालित समस्त जनसेवाओं के संबंध में आवश्यक बैठक की गई। बैठक के दौरान खाद्य विपणन अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में कुल गेहूं क्रय हेतु 22 क्रय केंद्र खोले जा चुके हैं, साथ साथ किसानों का गेहूं क्रय किए जाने में गति आई है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों के गेहूं क्रय में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लोगों की अधिक से अधिक मात्रा में सैंपल की जांच किया जाए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री मिश्र ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो बाहर के प्रवासी लोग आ रहे हैं उन्हें तत्काल स्क्रीनिंग किया जाए और उनके सैंपल की जांच भेजा जाए, जब तक उनके सैंपल की जांच प्राप्त नहीं हो जाती है तब तक के लिए एकलव्य स्टेडियम ने उन्हें क्वारन्टीन में रखा जाए।सैंपल की जांच नेगेटिव आने पर ही उन्हें घर जाने की अनुमति प्रदान की जाए। कम्युनिटी किचन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कमेटी किचन में गुणवत्तापूर्ण भोजन ही जनसामान्य में वितरित किया जाए। अधिकारीगण निरंतर भोजन की गुणवत्ता की जांच करते रहे इसमें लापरवाही ना करी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के मंशा अनुसार जन सामान्य व प्रवासी मजदूरों को राहत और सुविधा में किसी प्रकार की कमी ना की जाए, त्वरित व पर्याप्त मात्रा में राहत व सुविधा उपलब्ध कराना हम सबका दायित्व है इस कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही साथ जिला अधिकारी ने जनसामान्य को राशन की आपूर्ति त्वरित व पर्याप्त मात्रा में किए जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश मिश्र, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।