पीडीए गठबंधन प्रत्याशी लालजी वर्मा ने कांग्रेसजनों से औपचारिक मुलाकात की
अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम कहना – एडिटर इन चीफ/मान्यता प्राप्त पत्रकार) पीडीए गठबंधन द्वारा उत्तर प्रदेश में सीटों के बंटवारे के बाद 55 लोकसभा अम्बेडकरनगर से लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री व मौजूदा कटेहरी विधायक लालजी वर्मा ने शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर पहुंच कर औपचारिक मुलाकात किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा जितेंद्र सहित जनपद के कांग्रेसजनों ने पीडीए प्रत्याशी लालाजी वर्मा का स्वागत अभिनन्दन किया। श्री लालजी ने सभी कांग्रेसजनों से अविलम्ब चुनाव के प्रचार प्रसार में जुडने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा हम सभी की एकजुटता से पीडीए गठबंधन सब पर भारी पड़ेगा।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा जितेंद्र समेत समस्त कांग्रेसजनों ने तन मन धन से सहयोग का भरोसा दिलाया और कहा कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आप को प्रत्याशी मनाते हुए इंडिया गठबंधन के पक्ष में कार्य करते हुए विजय सुनिश्चित कराने का कार्य करेंगे।
औपचारिक मुलाकात और कांग्रेसजनों से परिचय के कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विशाल वर्मा ने किया।

इस दौरान प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य सै. मेराजुद्दीन किछौछवी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मो. अनीश खान, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव अमित जायसवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष राम कुमार पाल, जिला कांग्रेस प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र बब्लू, जिला उपाध्यक्ष गुलाम रसूल छोटू, रवीश शुक्ला, सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव संजय तिवारी, डा. विजय शंकर तिवारी, आलोक पाठक, रामधारी निषाद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखीलाल वर्मा, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विशाल वर्मा, अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष डॉ आर.पी कौशल, सै.ऐतबार हुसैन अक्कन सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उदयभान मिश्र, राजबहादुर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो हाजी सलीम, जनसूचना प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दीपक वर्मा, ब्लाक अध्यक्ष अकबरपुर आदित्य नारायण तिवारी बंटी, नगर अध्यक्ष अकबरपुर राजेश प्रजापति, नंदकुमार गुप्ता दद्दू, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वशिष्ठ पाण्डेय, शहबाज गांधी, अमरनाथ यादव, अनंत बहादुर सिंह, जय प्रकाश तिवारी, राजीव गुप्ता, राज कुमार अग्रहरि, अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मो जियाउद्दीन अंसारी, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पं सूर्यनारायण तिवारी, कुलदीप शर्मा, मूलचंद जायसवाल, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हेमंत अहीर, जिला उपाध्यक्ष तौसीफ अहमद मोनू, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कटेहरी मो सोयेब, रेहाना बानो, अकील अहमद, नासिर अली, अजय पासवान, समेत अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।