नगर पालिका द्वारा गृहकर की 300 गुना की गई बढ़ौतरी को तत्काल वापस करें : कांग्रेस
अम्बेडकरनगर: नगर पालिका परिषद अकबरपुर का सर्वे रजिस्टर सन 2021 में बनकर तैयार हुआ जबकि नगर पालिका परिषद 2018 से गृहकर की वसूली कर रही है, और अचानक 300 गुना बढ़ौतरी कर दी गई जिससे आम जनता हैरान है।

उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दों पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर ज्ञापन देना घाहते थे परन्तु हमारे कार्यालय पर भारी मात्रा में पुलिस बल लगा दिया गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा गृहकर वृद्धि प्रस्ताव बनाकर अधिकतम 30 प्रतिशत किया जाना चाहिए जबकि नगरपालिका अकबरपुर द्वारा 300 गुना की वृद्धि करके नगरवासियों से गृहकर लिया जा रहा है। यदि गृहकर की बढी दर वापस नही ली गई तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी।
बताते चलेंकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को जनपद मुख्यालय पर एक व्यक्तिगत कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से उनका कार्यक्रम स्थागित हो गया और इस बीच कांग्रेस जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष द्वारा बैठक भी बुलाई गई थी, जिसकी सूचना पर कांग्रेस जिला कार्यालय पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
उक्त अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राम कुमार पाल, जिला उपाध्यक्ष गुलाम रसूल छोटू, उदयभान मिश्र राजबहादुर,श्रीकांत वर्मा, डा सतीश चंद्र प्रजापति, विशाल वर्मा, राजेश वर्मा, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव सोनू, मो जियाउद्दीन अंसारी, असगर अली ने कहा गृहकर रसीद पर नगरपालिका परिषद की मुहर और सरकारी कर्मचारी के हस्ताक्षर होना सुनिश्चित किया जाए। अनआवासीय परिसर के कर में छूट दी जाये। सरकारी जमीन बने मकान को गृहकर से मुक्त रखा जाये। गृहकर जमा करने की व्यवस्था आनलाइन हो।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र ”
बब्लू ने बताया उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अम्बेडकरनगर कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव के नेतृत्व में नगर पालिका अकबरपुर द्वारा अप्रत्याशित रूप से 300 गुना बढाये गये गृहकर पर रोक लगाने के लिए ज्ञापन देना था जो एकाएक कार्यक्रम स्थगित होने के कारण नही दिया जा सका। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर गृहकर वापसी के लिए रणनीति बनायी गयी।
प्रमुख रूप से पूर्व ज़िला अध्यक्ष राम कुमार पाल, जिला उपाध्यक्ष गुलाम रसूल छोटू, उदयभान मिश्र राजबहादुर डा सतीश चंद्र प्रजापति, श्रीकांत वर्मा, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विशाल वर्मा, ब्लाक अध्यक्ष अकबरपुर मो जियाउद्दीन अंसारी, नगर अध्यक्ष अकबरपुर असगर अली, राजीव गुप्ता, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हेमंत यादव, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव सोनू, दीपक मिश्र, विकलांग प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष राजेश वर्मा, राजेश प्रजापति, पवन वर्मा, संजय कुमार वर्मा, मोहन गुप्ता समेत अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।





