अम्बेडकरनगर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद में 579 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य शासन द्वारा प्रदान किया गया है। उक्त योजनांतर्गत उपहार सामग्री उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन फर्म का चयन किया जान है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी विक्रम कौशल ने बताया कि जेम पोर्टल पर 579 जोड़ों के विवाह हेतु उपहार सामग्रियों के लिए गत 23 सितंबर को ऑनलाइन निविदा आमंत्रित की गई थी जिसकी बिड 08 अक्टूबर को ओपन की जानी थी लेकिन उक्त निविदा की तिथि एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई है जिससे अधिक से अधिक फर्म ऑनलाइन उपहार सामग्रियों को उपलब्ध कराने की निविदा में भाग ले सकें। श्री कौशल के अनुसार अंतिम तिथि 16 अक्टूबर मो निर्धारित की गई है।



