WhatsApp Icon

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने फीता काटकर किया उद्घाटन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: गोपाल सोनकर जलालपुर) मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन दलाल टोला स्थित सरकारी हॉस्पिटल में किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र के द्वारा मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि मेले के अतिरिक्त अन्य दिनों में भी गांव-गांव जाकर विभिन्न विभागों के सहयोग से गोल्डन कार्ड योजना के फेज दो के अंतर्गत पंजीकरण किया जाएगा।प्रत्येक अर्ह परिवार के कम से कम एक व्यक्ति आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड अवश्य बनवा लें इसके लिए गांव गांव में शिविर लगाकर गोल्डन कार्ड बनाने की तैयारी की गई है। साथ ही साथ नगर मंत्री संजीव मिश्र ने लोगो से अपील किया कि जिस किसी का गोल्डन कार्ड नही बना है वो सभी गोल्डन कार्ड बनवा कर भविष्य में इसका लाभ उठाये।

जैसा की ज्ञात है कि पूर्व में ही शासन के आदेशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दिया था कि 19 सितंबर से प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजन किया जाएगा जिसका लाभ उन लोगों को प्राप्त होगा जिन्होंने अभी तक गोल्डन कार्ड नहीं बनवाया है।
इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, नगर उपाध्यक्ष देवेश मिश्र, भाजपा नगर मंत्री आशीष सोनी, भाजपा नगर मंत्री रोशन सोनकर भाजपा नगर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा सोनू उर्फ जितेंद्र कश्यप सहित अन्य लोग शामिल रहे।

अन्य खबर

किछौछा में दबंगई के बल पर की जा रही है टोकन वसूली, चालक की पिटाई से आक्रोश

26 केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई कनिष्क सहायक, लिपिक व स्टार lll की परीक्षा ने 5191 परीक्षार्थी रहे नदारत

फुटपाथ व नालियों पर अवैध कब्जा करने वालों को एसडीएम ने दी चेतावनी, सोमवार के बाद चलेगा अभियान

error: Content is protected !!