अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर- मान्यता प्राप्त पत्रकार) सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना अनुमति ड्रोन के संचालन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाते हुए गत दिनों कहा था कि ड्रोन के माध्यम से अफवाह फैलाने या डर पैदा करने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ड्रोन के दुरुपयोग करने वालों को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही होगी।
उक्त सख्त आदेश के बावजूद जनपद के कई गांव से एक साथ कई कई संदिग्ध ड्रोनों के मंडराने की सूचना मिल रही है जिससे ग्रामीणों में भय व आक्रोश व्याप्त है।
जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों सहित जहांगीरगंज थानाक्षेत्र के ऐनवां गाँव में भी दो तीन दिनों से कई संदिग्ध ड्रोन उड़ने की खबर मिल रही है। उक्त संदिग्ध ड्रोन रात्रि 07 बजे के बाद से लगभग 11 बजे तक ग्रामीणों के घरों के ऊपर मंडराता नज़र आता है जिसकी वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उक्त सम्बन्ध में जहां जहांगीरगंज थानाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने अनभिज्ञता जताया वहीं सीओ आलापुर प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि ड्रोन उड़ने की सूचना तो प्राप्त हो रही है लेकिन पुलिस जांच में सूचना फ़र्ज़ी मिल रही है। ऐनवां गाँव में उड़ने वाले ड्रोन की वायरल वीडियो के सम्बंध में उन्होंने बताया कि इसकी भी जांच करवा लेते हैं। उन्होंने कहा कि कई पुरानी वीडियो भी वायरल हो रही है।

संदिग्ध ड्रोन उड़ने की सूचना पर अपर जिलाधिकारी डॉ सदानन्द गुप्ता ने बताया शासन व प्रशासन की तरफ से फिलहाल कोई ड्रोन सर्वे नहीं किया जा रहा है और बिन अनुमति ड्रोन संचालन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
बताते चलेंकि संदिग्ध ड्रोन उड़ने की सूचनाओ के कारण जनपदीय पुलिस द्वारा स्टूडियों संचालकों से उनका ड्रोन अस्थाई रूप से अपने कब्जे में भी ले लिया गया है तथा बिना अनुमति के ड्रोन संचालन पर पूरी तरह पाबंदी भी लगा दिया गया है। गत दिनों ड्रोन उड़ने की सूचना देने वालों पर पुलिस द्वारा असत्य भ्रमित सूचना देकर भय फैलाने के आरोप में मुकदमा भी दर्ज किया है।
बहरहाल जनपद के कई थानाक्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों से संदिग्ध ड्रोन उड़ाने की सूचना प्राप्त हो रही है, कई गांव में ग्रामीणों द्वारा रात्रि में पहरा देने का दावा भी किया जा रहा है जबकि प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार ड्रोन उड़ने की सूचना को असत्य बताया जा रहा है, उक्त ड्रोन की वास्तविकता फिलहाल स्पष्ट नहीं हो रही है जिसके कारण कई क्षेत्रों के ग्रामीणों में भय व आक्रोश भी दिखाई दे रहा है।
(नोट: नीचे दी गई वीडियो जहांगीर गंज थाना क्षेत्र के ऐनवां गाँव की बताई जा रही है हालांकि सूचना न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है। )




