WhatsApp Icon

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए हुई बैठक

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन चुनाव 2021 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारी बैठक शनिवार को आहूत की गई।
आपको बताते चलेंकि पंचायत चुनाव 2021 हेतु कुल 902 ग्राम पंचायतों के 944 मतदान केंद्रों पर 2754 बूथ बनाए गए हैं। पंचायत चुनाव 2021 में लगभग कुल 17 लाख 19 हजार 450 मतदाता प्रतिभाग करेंगे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखना हमारा प्रथम दायित्व है। अधिकारीगण अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए मतदान को सकुशल संपन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देश के क्रम में पंचायत चुनाव के दौरान अपने स्तर की सभी तैयारियां पूर्ण कर लें।इस हेतु लगाए गए अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान केंद्रों का भ्रमण संभावित प्रत्याशियों एवं मतदाताओं से अनवरत समन्वय स्थापित कर संवेदनशीलता का मूल्यांकन एवं संवेदनशीलता कम करने हेतु कार्यरत एवं प्रयासरत रहेंगे ।उन्होंने कहा कि मतदान क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का मूल्यांकन पूर्व से करते हुए उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। गांव की संप्रदायिक स्थिति पर नजर बनाए रखा जाए। संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थाना अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी निरंतर भ्रमण सील रखकर ला इन आर्डर बनाए रखने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव कराना हमारा प्रथम दायित्व है इस हेतु जिम्मेदार अधिकारी जिनको जो कार्य दिया गया है उस पर वे खड़े उतरे है। उन्होंने एआरटीओ को निर्देशित किया कि पोलिंग पार्टी रवानगी हेतु वाहनों की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा( सेड, पेयजल, शौचालय ,विद्युत आदि) की व्यवस्था पूर्व से दुरुस्त कराना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थानाअध्यक्ष को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण शील रखकर शासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करते हुए संवेदनशीलता एवं अति संवेदनशीलता पर अपनी पैनी नजर रखते हुए निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे। यदि किसी क्षेत्र में संवेदनशीलता की स्थिति बनी है तो जन सामान्य एवं प्रतिनिधि गण से समन्वय स्थापित कर इसे पूर्व से निस्तारित कराते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को इससे अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जारी निर्देश के उपरांत जनपद के शस्त्र लाइसेंस धारकों का शस्त्र संबंधित थानों में जमा कराते हुए कार्यवाही से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ उन्होंने 107 /16 में पाबंद किए गए लोगों की सूची भी उपलब्ध कराने को निर्देशित किए। इस दौरान मौके पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ,अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक प्रदीप पांडेय समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना अध्यक्ष, समस्त तहसीलदार तथा संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य खबर

भगवान शिव व माता पार्वती का व्रत रख कर सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु की किया कामना

टाण्डा नगर को हराभरा बनाने की मुहिम में लगातार जुटा है बागबान फाऊंडेशन

टाण्डा-बस्ती रेलमार्ग निर्माण के लिए डीएम ने उत्तर रेलवे को भेजा पत्र

error: Content is protected !!