WhatsApp Icon

चिश्तिया ऑनलाइन ग्रुप ने उस्ताद-उल-शोअरा को किया सम्मानित

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौरान उर्दू अदब को विस्तार करने के लिए औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा से ऑनलाइन नशिस्त कार्यक्रम संचालय करने वाले प्रसिद्ध चिश्तिया ग्रुप ने उर्दू अदब के क्षेत्र में विशेष व सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित करने का सिलसिला बरकरार रखा है।
बताते चलें कि वैश्विक महामारी करोना के प्रथम चक्र से ही बुनकर नगरी टांडा से चिश्तिया टीम द्वारा ऑनलाइन नशिस्त आयोजित करके उर्दू अदब के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है चिश्तिया टीम द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उर्दू अदब से जुड़े लोगों को मिसरे तरह का अधूरा शेर दिया जाता है जिसमें शायरों द्वारा पूरा शेर लिखा जाता है और उसको उस्ताद उल सोरा द्वारा चाइन कर के प्रथम द्वितीय व त्रितीय पुरस्कार दिया जाता है उक्त ग्रुप में जनपदों शहर के शायर जुड़े हुए हैं चिश्तिया ऑनलाइन के अध्यक्ष अदना चिश्ती का ईद उल अजहा के दूसरे दिन सिराजे हिंद जौनपुर की सर जमीन पर आगमन हुआ जहां पर चिश्तिया टीम की तरफ से जौनपुर की अजीम शख्सियत उस्ताद उल शोअरा अकरम जौनपुरी को चिश्तिया अवार्ड से सम्मानित किया गया इनके अलावा सूफी तबरेज अंसारी शाहिद निजामी वाह सलाहुद्दीन खान को चिश्तिया अवार्ड से सम्मानित किया गया चिश्तिया ग्रुप के सदर अदना चिश्ती ने सिराज ए हिंद वालों की मोहब्बतों का शुक्रिया अदा किया। साथ ही साथ ग्रुप टीम के मेंबर शोएब अख्तर हसन आज़मी इरम अंसारी मोहम्मद साकिब व रेहान अख्तर ने सभी साथियों का दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा किया।

अन्य खबर

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

झटका मशीन को बरामद कर पुलिस ने आरोपी किसान को भेजा जेल, एक मजदूर की हुई थी मौत

error: Content is protected !!