नहाए खाये के साथ चार दिवसीय पर्व का शुभरम्भ
अम्बेडकरनगर: छठ पूजा को लेकर पुलिस व प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। छठ पूजा स्थलों पर साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्थाओं का अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। पुलिस कप्तान अभिजीत आर शंकर सहित एडिशनल एसपी व सीओ आदि ने भी छठ पूजा स्थलों का निरीक्षण किया।
जलालपुर नगर क्षेत्र स्थित शिवाला घाट पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ महापर्व की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में घाट की साफ-सफाई, लाइटिंग और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। उक्त तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे उप जिलाधिकारी राहुल कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह और कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने पूरी टीम के साथ घाट का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने घाट पर लगाई जा रही बैरिकेटिंग, प्रकाश व्यवस्था और सफाई की स्थिति का विस्तृत रूप से अवलोकन किया। एसडीएम ने निर्देश दिया कि छठ व्रती महिलाओं, बच्चियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी इंतज़ाम समय से पूरे किए जाएँ।
“नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ आस्था का पर्व”
चार दिन तक चलने वाले आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत आज नहाय-खाय के साथ हो गई है। इस दिन व्रती महिलाएँ पवित्र नदी या तालाब में स्नान कर सात्विक भोजन ग्रहण करती हैं और व्रत की शुरुआत करती हैं।
अगले दिन खरना तथा तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथे दिन उषा अर्घ्य के साथ पर्व का समापन होगा।
छठ पूजा सूर्य उपासना और प्रकृति के प्रति आस्था का प्रतीक माना जाता है। श्रद्धालु व्रती महिलाएँ चार दिन तक नियम, संयम और पवित्रता के साथ व्रत रखती हैं तथा परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करती हैं।




