WhatsApp Icon

प्रमोट करने की मांग करते हुए स्नातक के छात्रो ने किया हंगामा – सड़क जाम

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) आंवला तहसील के भमोरा क्षेत्र में स्थित बाबा रामदास डिग्री का्लेज मे बीएससी एग्रीकल्चर और आँनर प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए आए गुलडिया गौरी शंकर डिग्री का्लेज के छात्रो ने परीक्षा केंद्र पर स्टाफ की उनुपस्थित देख कर हगांमा कर दिया इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को लगी तो पुलिस प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंच गया छात्र हाईस्कूल, इंटर की तरह स्नातक छात्रों को प्रमोट करने की मांग कर रहे थे। एक घंटे तक सड़क जाम लगने से घंटो तक आवागमन बाधित रहा सड़क की दोनों ओर छोटे बडे बाहनों की लम्बी कतारें लग गई बरेली बदायूं रोड के गांव सैदपुर कनी स्थित संत बाबा रामदास डिग्री कालेज का ममला है। महाविद्यालय को गौरी शंकर गुलडिया डिग्री कालेज का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बीएससी हानर्स और बीएससी एग्रीकल्चर के छात्रों ने बताया कि कोरोना से पहले उनके दस पेपरों में छह पेपर हो चुके हैं। विश्वविद्यालय ने पहले प्रमोट करने की बात कही गयी जिसके लिए उन्होंने परीक्षा की तैयारी बंद कर दी। दस दिन पहले डेट शीट जारी कर एक्जाम होने की सूचना दी। वह लोग तैयारी करके विधालय समय पर पहुंच गये। 9 बजे से शुरू होने बाले एग्जाम में दस बजे तक कोई स्टाफ नहीं पहुंचा। भविष्य से खिलवाड़ होने का आरोप लगाकर छात्र सडक पर आ गये और जाम लगा दिया। जाम से कई किलोमीटर तक वाहनों के पहिए थम गये। वहीं छात्रों ने मानवता का परिचय देते हुए एक एम्बुलेंस आने पर उसे निकलवाया। छात्र परीक्षा कराने अथवा प्रमोट करने की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझा बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया परंतु छात्र नहीं माने।महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा परीक्षा आरम्भ कराने के बाद छात्र शांत हुए।

अन्य खबर

घाघरा नदी में छलांग लगाने वाली महिला को बमुश्किल बचाने में मित्र पुलिस हुई सफल

लोकतंत्र की मजबूती के लिए है वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान : कृष्ण कुमार यादव

प्रतिबंधित पशु तस्करी में फरार चल रहा गैर जनपदीय इनामिया बदमाश गिरफ्तार

error: Content is protected !!