अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: गोपाल सोनकर जलालपुर) छठ पूजा का पर्व 25 अक्टूबर दिन शनिवार से शुरू होकर 28 अक्टूबर, मंगलवार तक मनाया जा रहा है। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व की शुरुआत ‘नहाय-खाय’ से हुई। दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथे दिन ऊषा अर्घ्य के बाद व्रत का पारण होता है
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जलालपुर नगर क्षेत्र के उस्मापुर स्थित शिवाला घाट पर भव्य छठ महापर्व की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। बीते तीन दिनों से नगर पालिका द्वारा घाट पर विशेष साफ-सफाई, रंगाई-पुताई और सुरक्षा इंतज़ामों को लेकर दिन-रात काम किया जा रहा था, जो अब पूरी तरह संपन्न हो चुका है।
नगर पालिका जलालपुर के अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार स्वयं तैयारियों का निरीक्षण करते हुए घाट पर पहुंचे। उन्होंने श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए बैरिकेडिंग, घाट की सीढ़ियों को गेरुआ रंग से सजाने और महिलाओं द्वारा अर्घ्य अर्पण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। घाट परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि भीड़ पर पूरी निगरानी रखी जा सके।
नगर पालिका द्वारा पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए घाट परिसर में जागरूकता बोर्ड लगाए गए हैं। अधिशासी अधिकारी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि पूजा सामग्री और अन्य अपशिष्ट पदार्थों को घाट पर लगे विशेष जालों में ही डालें, जिससे नदी और घाट स्वच्छ एवं सुंदर बने रहें। छठ पर्व की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घाट पर एक निरीक्षक, दो महिला दरोगा, चार पुरुष दरोगा, चार महिला सिपाही और दस पुरुष कांस्टेबल की तैनाती की गई है।
संध्या अर्घ्य के अवसर पर आज शाम बड़ी संख्या में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित करेंगी, वहीं नगर क्षेत्र का वातावरण छठ गीतों और भक्ति के रंग में सराबोर रहेगा।




