WhatsApp Icon

चेहल्लुम व नवरात्र पर्व को लेकर पुलिस चौकी पर सम्पन्न हुई शांति कमेटी की बैठक

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मैनपुरी (भोंगाव। रिपोर्ट गुलज़ार शक़ील) आलीपुर खेड़ा – भोगांव थाना क्षेत्र की आलीपुर खेड़ा चौकी पर गुरुवार को शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। इसमें आगामी चेहल्लुम के ताजिये,नवरात्र को लेकर शांति व्यवस्था आदि को लेकर संभ्रांत लोगों से शांत व्यवस्था की अपील गई।

बैठक में थाना प्रभारी भोलू सिंह भाटी ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार से माहौल खराब न होने पाए। इसको लेकर पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। जनता को भी अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा। यदि कोई अफवाह फैलाता है या उसकी गतिविधि संदिग्ध लग रही हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।
क्षेत्र में अवैध शराब,अवैध असलहा आदि कोई भी गलत काम हो रहा है तो इसके बारे में भी पुलिस को बेहिचक बताएं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। बैठक में चौकी इंचार्ज प्रवीण चौधरी,अनिल कुमार,सुभाष चन्द्र,रोहित लोधी,उम्मेद सिंह,बृजेश त्रिवेदी,महाराज सिंह लोधी,अवनीश राजपूत,अजंट सिंह राजपूत, डॉ तालेराम वर्मा,नहीम खाँ, महफूज अख्तर,शिवचरन सिंह,सोएब,दयानिधि पाण्डेय,अंश पाण्डेय,कफील खान,यूनिस,मुन्ने खान,राफिद,अरुण प्रताप,लब्बल पाण्डेय,इरफान फौजी मौजूद रहे।

अन्य खबर

किछौछा में दबंगई के बल पर की जा रही है टोकन वसूली, चालक की पिटाई से आक्रोश

26 केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई कनिष्क सहायक, लिपिक व स्टार lll की परीक्षा ने 5191 परीक्षार्थी रहे नदारत

फुटपाथ व नालियों पर अवैध कब्जा करने वालों को एसडीएम ने दी चेतावनी, सोमवार के बाद चलेगा अभियान

error: Content is protected !!