भोगांव। कोविड 19 के बढते प्रभाव को देखते हुये शनिवार को नगर के
सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पर माकड्रिल किया और किसी भी खतरे को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया।
गुरूवार को नगर के मैनपुरी रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पर शासन
के निर्देशो के तहत चिकित्साधीक्षक शम्भू सिंह की देखरेख मे डा0 मोहित
चतुर्वेदी एंव स्वास्थय कर्मियो ने एक बच्चे को एम्बूलेन्स से उतारकर आनन
फानन मे सभी चिकित्सा सुबिधाये एंव दवाईयां अपडेट कराते हुये एक नया
सन्देश दिया ताकि कितनी भी इमरजेन्सी क्यो न हो यदि कोई कोबिड 19 का मरीज आता है तो आनन फानन मे सभी दवाईंया एंव सुबिधाये तत्परता से मुहैया करायी जायेगी। डा0 मोहित चतुर्वेदी ने बताया कि रिहर्सल शासन के निर्देशो के तहत किया गया है ताकि कोई भी घटना पर तुरन्त काबू पाया जा सके। इस मौके पर डा0 खुशवू यादव, मुनीश पाल, ममता यादव, नरायन सिंह, पर्यवेक्षक डा0
राजीव राय आदि लोग मौजूद थे।
समुदायिक स्वास्थय केन्द्र पर किया गया मॉकड्रिल


