बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र रसड़ा में गत दिनों अधीक्षक डा. बीपी यादव से दुर्व्यवहार, गाली-गलौच के साथ-साथ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन करने के मामले में रसड़ा कोतवाली पुलिस ने आशाबहु श्रीमती रागिनी सिंह के विरूद्ध धारा 353, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जूट गयी है। अधीक्षक से आशाबहु द्वारा किए गए इस दुर्व्यवहार के विरोध में एक तरफ जहां रसड़ा के समस्त चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा आंदोलन की धमकी दिये जाने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी ने पूरे मामले की जांच हेतु तीन सदस्यीय टीम गठित की थी जो अभी जांच कर रही है।
सीएचसी अधीक्षक से झगड़ा करना आशा बहु को पड़ा भारी – मुकदमा दर्ज
