मैंनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र के ग्राम बलारपुर रामनगर निवासी 26 वर्षीय युवक लापता हो गया। 2 दिन से गायब युवक की तलाश में परिजन इधर उधर भटक रहे हैं लेकिन उसका कोई पता नहीं चल रहा है I युवक के गायब होने के सम्बंध में संबंधित पुलिस थाने में जानकारी दी गई है I ग्राम रामनगर निवासी 26 वर्षीय सत्यपाल पुत्र प्रसादीलाल बीते 27 मई से इलाहाबाद के भदोही से गायब हो गया। भाई देव सिंह ने बताया कि सत्यपाल इलाहाबाद के भदोही क्षेत्र से गाड़ी चलाते समय गायब हो गया। जिसकी गाड़ी संख्या HR67B 7524 है I उस गाड़ी में भाई सत्यपाल का मोबाइल फोन ,पर्स और कपड़े बरामद हुए हैं प़र सत्यपाल अभी तक नहीं मिल सका।
चालक के लापता होने पर परिजनों में पुलिस को दी गुमशुदगी होने की तहरीर


