मैनपुरी: भोंगाव। आलीपुर खेड़ा में अलीगंज रोड से रामदास राजपूत के खेत तक 450 मीटर का चकरोड है जिसकी कई बार पैमाइस हो चुकी थी।जिसनों ने समाधान दिवस पर दबंगों द्वारा चकरोड नहीं पड़ने दिए जाने पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान सन्त प्रकाश स्वर्णकार व क्षेत्रीय लेखपाल प्रज्ञा दीप शाक्य को सात दिन के अंदर चकरोड पड़ने का आदेश दिया जिसके उसके बाद चकरोड पड़ना शुरू हो गया।इस निर्णय से किसान खुश है।जयचंद शाक्य, प्रसांत,प्रवीन, सुग्रीव सिंह, मोहन लाल,सुभाष चन्द्र आदि मौजूद रहे।
जिलाधिकारी के सख़्त आदेश के बाद बना चकरोड


