गोरखपुर का शातिर चैन स्नेचिंग गैंग जनपद में था सक्रिय, तीन महिलाओं सहित चार सक्रिय सदस्य गिरफ़्तार
अम्बेडकरनगर: जनपद में सक्रिय गोरखपुर के शातिर चैन स्नेचिंग गैंग का हंसवर पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
टाण्डा सीओ शुभम कुमार ने बताया कि हंसवर थाना पर दर्ज मुकदमा संख्या 89/25 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर उनके कब्जे से एक पीली धातु की चैन व बोलोरो को बरामद कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में आकाश कुमार पुत्र फूलबदन निवासी कोहरा बुजुर्ग थाना गोला जनपद गोरखपुर, मनीता पत्नी विष्णु निवासी कोहरा बुजुर्ग थाना गोला जनपद गोरखपुर, काजल पुत्री फूलबदन निवासी कोहरा बुजुर्ग थाना गोला जनपद गोरखपुर व रानी पुत्री मुलचन्द कोहरा निवासी बुजुर्ग थाना गोला जनपद गोरखपुर शामिल हैं जिन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।
बताते चलेंकि मुकदमा वादिनी श्रीमती निशांत अंजुम पुत्री मो. इसरार निवासी कटोखर द्वारा अपनी सोने कि चैन चोरी होने के सम्बन्ध में थाना हंसवर पर तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत करवाया गया था। वादिनी द्वारा बताया गया कि वह 30 मई को समय करीब 10 बजे दिन में अपनी बेटी की दवा लेने बैटरी रिक्शा से टाण्डा जा रही थी, उसी रिक्शा में बैठी हुई महिलाओं ने गले से सोने की चुरा लिया और जब वादिनी अपने घर वापस आ रही थी वह महिलाये बोलेरो गाड़ी UP 50 AN 2333 पर बैठी मिली थी। उनसे पूछने पर वह भागने लगी।
थाना हंसवर पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त बोलेरो गाड़ी व पीली धातु की चैन बरामद कर ली गयी है। मोबाइल सर्विलांस के आधार पर तीन महिलाओं सहित चार लोगों। को गिरफ़्तार किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने में एसआई रवि यादव, एसआई दीपक प्रजापति, एसआई सोनू चौधरी, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, अभिषेक यादव, आशीष कुमार, महिला आरक्षी आकांक्षा पाण्डेय शामिल रही।