मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोंगाव। चाचा नेहरू के जन्मदिन को नगर एंव ग्रामीण अचंलो मे बाल दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। नगर के मदरसा दरसुल कुरान बड़ा बाजार मे पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य खालिद रजा नूरी ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र के अनावरण एवं माल्यार्पण कर किया। नगर के मदरसा दरसुल कुरान मे प्रबंधक मोहम्मद शकील खान उर्फ फुलमियाँ ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया साथ ही विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी पुष्पांजलि अर्पित की कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संशोधन भाषण में पंडित नेहरू के जीवन आदर्शों को अपनाने मन लगाकर पढ़ने सब की बात मानने एवं अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने की बात की ।इस मौके पर निदेशक गुलजार शकील ,हाफिज मुईन रजा,हाफिज सिराज रजा,जमील अंसारी,अफसर नवाज खां, मोहम्मद शमशाद,रहीस सिद्दीकी,धर्मेंद्र कुमार,सुनीता कुलश्रेष्ठ, इकरा, मोहम्मद उमर, मोहम्मद शोएव आदि लोग मौजूद रहे। नगर के समीपवर्ती ग्राम जसनपुर मे स्थित प्रकाश इण्टर कालेज मे भी बाल दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस मौके पर नरवेश कुमार, उमाकान्त, रोहित कुमार आदि मौजूद थे।