WhatsApp Icon

CBSE बोर्ड परीक्षा में हर्ष को मैथ में मिला 100 नंबर – जनपद में मिला पहला स्थान

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मैनपुरी: भोगांव। नगर के मोहल्लाह जगतनगर निवासी उमेश द्विवेदी के घर में उस समय खुशी का माहौल पैदा हो गया जब उनके पुत्र हर्ष द्विवेदी ने सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा मे 98.8 प्रतिशत अंक पाकर जनपद मे प्रथम स्थान प्राप्त किया।
हर्ष दुबे की इस उपलब्धि पर नगर के लोगो ने हर्ष ब्यक्त करते हुये बधाई दी है। नगर के मोहल्लाह जगतनगर निवासी उमेश द्विवेदी के दो बच्चे है। बड़ी पुत्री
रिया ने भी इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 92 प्रतिशत अकं प्राप्त किए था और नीट की परीक्षा भी दी है लेकिन अभी परिणाम नहीं आ सका है।
हर्ष ने मैथ में 100 में से 100 इगलिंग मे 97 हिन्दी मे 98 साइन्स मे 99 सामाजिक बिज्ञान मे 99 अकं प्राप्त कर अपने माता पिता का नाम रोशन ही नही किया बल्कि जनपद मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हर्ष दुबे ने बताया कि उनकी सफलता का श्रेय उनके माता पिता के अलावा सुदिति ग्लोबल विद्यालय के निदेशक राममोहन एंव शिक्षको को जाता है जिनकी प्रेरणा से यह सम्भव हो सका है। उनका कहना है कि आगे चलकर आईआईटी की तैयारी के साथ साथ आईएएस की भी तैयारी करेगे।
हर्ष दुबे की इस सफलता पर बिधायक रामनरेश अग्निहोत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप चैहान, युवा भाजपा नेता आशीष तिवारी, सच्चिदानन्द तिवारी, नेशनल इण्टर कालेज के प्रबन्धक नकुल सक्सेना, पूर्व मंत्री आलोक शाक्य, नीरज मिश्रा उर्फ फौजी, डा0 मनोज दीक्षित, डा0 हर्ष दीक्षित, उपमा दीक्षित,
राजकुमार दुबे पत्रकार, बैभव मिश्रा, शिवम मिश्रा, नीलेश मिश्रा पत्रकार, गुलजार शकील, कौशल मिश्रा, अर्पित जैन, गोविन्द अवस्थी, राजेश पाण्डेय
एडवोकेट, बृजेश पाण्डेय, पंकज पाण्डेय, हृदेश पाण्डेय, राहुल पाण्डेय, इन्द्रेश पाण्डेय आदि ने बधाई दी है।

अन्य खबर

फ्रॉड कॉल से सावधान, डिजिटल अरेस्ट से मचा हड़कम्प

गमछा के सहारे पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, सनसनी

आरोप प्रत्यारोप व कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल सम्पन्न हुआ कटेहरी उपचुनाव, ईवीएम में कैद हुए भविष्य

error: Content is protected !!