नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अर्थात CBSC ने 10वीं और 12वीं के प्राइवेट तथा रेगुलर छात्रों की कम्पार्टमेंट परीक्षा 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है। CBSC 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं आगामी 25 अगस्त से शुरू होंगी। CBSC बोर्ड प्राइवेट और रेगुलर दोनों तरह के छात्रों के लिए कुछ शर्तें भी जारी की हैँ कि कौन अगस्त सितंबर 2021 में होने वाली कम्पार्टमेंट / इंप्रूवमेंट परीक्षाओं में कौन से छात्र शामिल हो सकते हैं। CBSC की आंतरिक मूल्यांकन पॉलिसी से जारी किए रिजल्ट से जो छात्र पास हो गए हैं और अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैँ वे इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं।10 वीं व 12 वीं के आंतरिक मूल्यांकन में जिन छात्रों को पास होने के लिए न्यूनतम अंक नहीं मिले यानी उनके रिजल्ट में एक या दो विषय में कम्पार्टमेंट है वे इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं तथा जिन छात्रों का रिजल्ट टैबुलेशन पॉलिसी के तहत तैयार नहीं किया जा सका है वे भी परीक्षा में बैठ सकते हैं और जिन छात्रों ने परीक्षा 2021 में सभी 06 विषयों में भाग लिया था और रिजल्ट पास है लेकिन मुख्य पांच विषय में किसी एक में पास नहीं हैं वे भी इंप्रूवमेंट परीक्षा में भाग ले सकते हैं। 12 वीं के 19 और 10 वीं के 10 मुख्य विषयों की परीक्षा होगी।
CBSC नोटिस के अनुसार 12 वीं के 19 और 10 वीं के 10 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं होंगी। छात्र अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.nic.in को देख सकते हैं।