कैरम खेलना एक चुनौतीपूर्ण खेल है जो मस्तिष्क में तंत्रिका कनेक्शन के विकास को बढ़ावा देता है : इं. एजाज अंसारी
अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर- उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार) टांडा में सम्राट क्लब काजीपुरा द्वारा कैरमबोर्ड का शानदार पांचवा फाइनल मैच सम्पन्न हुआ जिसके विजेताओ को इंजीनियर एजाज अहमद अंसारी ने ट्रॉफी भेंट कर पुरस्कृत किया।
औद्योगिक बुनकर नगरी टांडा जहां टेरीकॉट कपड़ों के उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है वहीं विभिन्न तरह के खेलों में भी युवाओं का रुचि जुनूनी है। टांडा को जहां फुटबॉल प्रेमी कहा जाता है वहीं क्रिकेट, बैटमिंटन, वालीबाल व कैरमबोर्ड सहित अन्य खेलों को भी बड़ी निपुणता के साथ खेला जाता है।
नगर क्षेत्र के काजीपुरा में सम्राट क्लब द्वारा पांचवा शानदार कैरमबोर्ड प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसका फाइनल मैच रविवार देर रात्रि में भारी दर्शकों के सामने सम्पन्न हुआ। सम्राट कैरम क्लब के पांचवां फाइनल मैच ज़ारा क्लब व अलमास क्लब के बीच खेला गया जो काफी रोचक रहा। ज़ारा क्लब के मुजीब यजदानी व मो.सोनू एवं अलमास क्लब के मो.जमाल व मो.अखलाक द्वारा खेला गया जिसमें ज़ारा क्लब ने शानदार जीत हासिल किया।
समाजवादी पार्टी के सिम्बल पर टांडा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के दावेदार रह चुके इंजीनियर एजाज अहमद अंसारी के हाथों विजेयता व रनर टीमों को सम्मानित कराया गया। श्री एजाज ने कहा कि कैरमबोर्ड खेलना एक चुनौतीपूर्ण खेल है, जो मस्तिष्क में तंत्रिका कनेक्शन के विकास को बढ़ावा देता है। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
सम्राट कैरम क्लब के फैज़ान गुडलक, ज़ीशान अकरम, फखरे आलम, तारिक, इसरार आननद, मुजस्सम, शाहिद, फ़राज, नईमुद्दीन, नदीम, फहीम, अर्जुन, अतहर आदि प्रतियोगिता को व्यवस्थित करने में लगे रहे। बताते चलेंकि 26 जनवरी 2025 से शुरू हुई कैरमबोर्ड प्रतियोगिता 85 दिनों तक चली जिसका फाइनल मैच 20 अप्रैल रविवार को सम्पन्न हुआ। डॉक्टर आतिफ अंसार की अध्यक्षयता में सम्पन्न हुए फाइनल मैच के मुख्य अतिथि इंजीनियर एजाज अहमद अंसारी व विशिष्ट अतिथि के रूप में मो.अतहर धागा वाले, हाजी तारिक, हानि आफताब, रईस अहमद, हाजी गुमनाम, मो.इसराइल, हाजी ग्यास अंसारी, मो.इस्माइल आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।