बलिया-लोक जागरण मंच के तत्वाधान में नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोधियों को करारा जवाब देने के लिए भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। विशाल जुलूस के माध्यम से सीएए के विरोधियों को जवाब देने के लिए सीएए के समर्थन में हजारों लोग 151 मीटर लंबे तिरंगे के साथ सड़क पर उतरे। सड़क पर विशाल रैली के रूप में सीएए के समर्थन में बलिया के तमाम विधायक मंत्री और सांसद भी मौजूद रहे। शहर के राम लीला मैदान से राष्ट्र गान के साथ राष्ट्रीय ध्वज लिए हजारों की संख्या में भाजपा और उससे जुड़े संगठनों के लोग शहीद स्मारक चौक होते हुए टी.डी कालेज चौराहा पहुंचे। रैली के दौरान कार्यकर्ता सीएए के समर्थन में तख्तियां लिए चल रहे थे जिसमें बड़ी संख्या में छात्रा और महिलाएं शामिल थी। इस दौरान शहर के बीच से निकल रहे 151 मीटर तिरंगा कौतूहल का विषय बना रहा। विशाल रैली में शामिल किन्नर भी बोला की बाहर का आदमी आकर अपना हक़ जमा लेता है और जिसकी जहां जगह है वहीं पर रहना चाहिए।