भारतीय जनता पार्टी नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 की वास्तविकता व आवश्यकता को लेकर एक बार फिर जनता के दरबार में पहुंच रही है।बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र तिवारी ने जन-जागरण अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी सीएए के समर्थन में जन-जागरण अभियान एक बार फिर प्रारम्भ कर रही है। जो 1 फरवरी से 10 फरवरी तक चलेगा।उन्होंने बताया कि सभी पदाधिकारी विधायक व कार्यकर्ता सीएए के समर्थन में जन-जागरण अभियान को गति देते हुए कम से कम 100 परिवारों से संपर्क करेंगे। इसके साथ ही 8866288662 नम्बर पर मिस्ड काल करा कर सीएए के लिए जनसहमति प्राप्त करेंगे तथा नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को संसद से पारित कराने के लिए प्रधानमंत्री मा. नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री मा. अमित शाह जी के प्रति आभार तथा समर्थन व्यक्त करते हुए आमजनमानस से हस्ताक्षर भी करवाएंगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष कपिलदेव वर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि आपलोग इस अभियान को पूर्ण रूप से करेंगे जिससे एक एक घर पहुंच कर लोगो को सीएए कानून की जानकारी को सके। इस दौरान विधायक अनीता कमल, संजू देवी, पूर्व सांसद डॉ हरिओम पांडेय, चंद्रप्रकाश वर्मा, डॉ राणा रणधीर सिंह, अवधेश द्विवेदी, अमरेंद्रकांत सिंह, दशरथ यादव, सुरेश कन्नौजिया, दिनेश पांडेय, आदि लोग मौजूद रहे।