WhatsApp Icon

कोरोना की तीसरी लहर के मददेनजर नगर पंचायत ने नगर में शुरू शुरू कराया सैनिटाइजर का छिड़काव

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) सोना सिरौली :- कोरोना की तीसरी लहर से निवटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ आज नगर पंचायत प्रशासन भी सक्रिय हो गया ।आज नगर पंचायत प्रशासन ने नगर में दिन में सेनिटाइजर छिड़कने का जहा युद्ध स्तर पर कार्य किया वही शाम को नगर में मच्छरों के डिस्पोजल करने के उद्देश्य से नगर में जवर्दस्त फागिंग अभियान शुरू कर दिया ।उधर आज जवर्दस्त शीतलहर को देखते हुए पंचायत के अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज के आदेश पर नगर में पूरे दिन सार्वजनिक अलावों में बढ़ोतरी कर जनहित के मद्देनजर जलवाया गया । ईओ ने बताया कि अब सेनिटाइजर एवं फागिंग नियमित करने का फैसला किया गया है ताकि कोरोना की तीसरी लहर को मात दी जा जा सके उन्होंने नगर वासियों से अपील की कि आमजन सुरक्षा से रहे और नियमो का पालन करें ।

अन्य खबर

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

झटका मशीन को बरामद कर पुलिस ने आरोपी किसान को भेजा जेल, एक मजदूर की हुई थी मौत

error: Content is protected !!