अम्बेडकरनगर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का कार्यक्रम कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जहां कहीं भी आयोजित किए जाएं उनमें सामाजिक दूरी और अन्य स्वास्थ्य संबंधित प्रोटोकाल जैसे मास्क, सैनिटाइजर आदि का प्रयोग करते हुए तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए गत वर्ष की भांति आयोजित किया जाए। सरकारी भवनों पर प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण एवं सामूहिक राष्ट्रगान, तथा शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज प्रातः 10 बजे किया जाए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि 25 जनवरी को समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायत अपने-अपने क्षेत्र में एक एक मलिन बस्ती की सफाई तथा जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक गांव में सफाई सुनिश्चित कराएंगे। तथा सभी विभाग अपने कार्यालय में भी सफाई व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ,अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया, अपर पुलिस अधीक्षक तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहें।
कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस – दिशा निर्देश जारी
