बरेली (रिपोर्ट कुनाल आर्य सोना) सोमवार को लगभग 5 बजे पर सिरौली के समीप रामपुर के ग्राम सुहावा में रोडवेज बस ने ओवरटेक करते समय बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी मौके पर पहुंची थाना शाहबाद की पुलिस ने घायलों को रामपुर रेफर किया और शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भिजवा दिया मौके पर भारी संख्या में जुटी रही भीड शाहाबाद के मोहल्ला नालापार निवासी रंजीत रेहान और पंकज तीनों दोस्त एक साथ बाइक द्वारा बरेली के सिरौली क्षेत्र के गांव गुलड़िया शादी में जा रहे थे। शादी में जाते समय शाहबाद के सुहावा गांव में एक रोडवेज बस ने ओवरटेक करते समय बाइक सवारों को साइड से ज़बर्दस्त टक्कर मारदी। टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े। इस दुर्घटना में बाइक सवार पंकज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने आनन-फानन में शाहबाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी भेज दिया। घायल हुए दोनों लोगों का चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उधर पुलिस ने दुर्घटना में मृतक पंकज के परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर परिजन रोते बिलखते सीएचसी पहुंचे। बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेज दिया। लेकिन समाचार लिखे जाने तक परिजनों की ओर से कोई भी तहरीर नहीं दी गई थी।
रोडवेज ने बाइक चालक को मारी टक्कर – एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल


