अम्बेडकरनगर: शुक्रवार को टाण्डा कोतवाली निरीक्षक का चार्ज आर्य कन्या इंटर कालेज की छात्रा बुशरा अशरफिया ने सँभालते हुए दो वादकारियों की फरियाद सुनी।
छात्रों के मन में पुलिस के प्रति रुझाम व सम्मान बढ़ाने के उद्देश्य से टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने स्थानीय आर्य कन्या इंटर कालेज में अध्ययनरत कक्षा 07 की छात्रा बुशरा अशरफिया पुत्री मोहम्मद अय्यूब निवासी कस्बा पश्चिम को दो घंटों के लिए टाण्डा कोतवाली निरीक्षक का प्रभार सौंप कर कोतवाल की कुर्सी पर बैठा दिया। छात्रा बुशरा ने दो वादकारियों की फरियाद सुन हल्का सिपाहियों को त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया जिससे वादकारियों का चेहरा खिल उठा।
उक्त अवसर पर आर्य कन्या इंटर कालेज की नन्दनी, सलौनी, आलमीन खान, मान्या तिवारी, अलीजा नूर, एशा नाज़, शादमा खेसाल, राबिया जैनब सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
बुशरा ने संभाला टाण्डा कोतवाली निरीक्षक का चार्ज


