WhatsApp Icon

लखनऊ में हुई प्रदेश स्तरीय बैठक में गूँजा बुनकरों के उत्पीड़न का मामला – संघर्ष की तैयारी

Sharing Is Caring:


लखनऊ/अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) शनिवार को विधायक रफीक अन्सारी के लखनऊ स्थित बहुखंडीय विधायक निवास पर उतर प्रदेश बुनकर सभा संचालन समिति प्रदेश बुनकर प्रतिनिधियों की बैठक हुई, बैठक में विद्युत विभाग द्वारा बुनकरों का किये जा रहे उत्पीड़न एवं शोषण पर मुख्य रूप से विचार किया गया, विशेष तौर पर टाण्डा अम्बेडकर में उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के अध्यक्ष हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी सहित अन्य बुनकरों के खिलाफ विद्युत विभाग द्वारा किया गया फर्जी मुकदमे पर सभी ने चिंता जताई एवं आक्रोश व्यक्त किया, तय हुआ कि इसका लोकतांत्रिक तरीके से बकरीद त्योहार के बाद विरोध किया जाएगा, उपस्थित सभी बुनकर प्रतिनिधियों ने कहा कि इन फर्जी मुकदमो से बुनकर डरने वाला नहीं है, बुनकर अपने हक के लिए लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक तरीके से संघर्ष करना जानता है, बुनकरों की फ्लैट रेट की मांग पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा, बैठक में मुख्य रूप से हाजी रफीक अहमद अंसारी विधायक, हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बुनकर सभा, हाजी रईसुद्दीन मेरठ, हाजी इमामुद्दीन संतकबीरनगर, हाजी मकबूल हसन सरदार वाराणसी, अकील अन्सारी वाराणसी, राकेश कान्त राय वाराणसी, तफज्जुलभाई बाराबंकी, नदीम अन्सारी जलालपुर, शोएब अन्सारी मऊआइमा, मोहम्मद इसहाक अमरडोभा, मोहम्मद नाज़िम गंजडुंडवारा, ज़फ़र जमील खैराबाद मऊ, अफज़ल अहमद अपनी, शफीक अहमद आजमगढ़, निज़ामुद्दीन चांदपुर बिजनौर, जावेद कानपुर, हाफिज एकरामुद्दीन मवाना, शाहिद हापुड़, निज़ाम सरधना, जहूराबाद कैराना, अतीक मेरठ आदि बुनकर प्रतिनिधि अपने साथियों के साथ उपस्थित रहे। आपको बताते चलेंकि 07 जुलाई को मुबारकपुर में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम का विरोध कर रहे बुनकरों के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया जिसमें हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी व कई अन्य मौजूद ही नहीं थे लेकिन उनके खिलाफ भी नामजद मुकदमा डज़ किया गया है जिसको लेकर प्रदेश स्तर पर बुनकरों में नाराज़ही है।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.