WhatsApp Icon

बुनकरों का आधा से भी कम होगा फ्लैट रेट, सीधा संवाद में मंत्री ने किया वादा

Sharing Is Caring:

 

मुस्लिमों की जरूरतों को योगी सरकार करेगा पूरा : दानिश आज़ाद

सरकार के साथ चलने से ही हमारी कौम तालीम व तरक्की की तरफ बढ़ेगी : दानिश आज़ाद

अम्बेडकरनगर: बुनकरों की बिजली सब्सिडी दर को आधा से भी कम कराया जाएगा लेकिन दो कदम सरकार बढ़ रही है तो दो कदम आपको भी बढ़ना होगा, मौजूदा सरकार के साथ चलने में ही मुस्लिम समाज की तरक्की है।
उक्त बातें सूबे के हज व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने टाण्डा नगर के सालारगढ़ में आयोजित ‘बुनकरों की बात, सरकार के साथ सीधा संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा। समाजसेवी डॉक्टर इश्तियाक अहमद अंसारी द्वारा आयोजित भव्य संवाद कार्यक्रम में पहुंचे दानिश आज़ाद अंसारी भारी भीड़ देख कर काफी गदगद नज़र आये। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के साथ चलने में ही मुस्लिम समुदाय की तरक्की है। समाजवादी पार्टी का नाम लिए बिना ही श्री दानिश ने कहा कि मुस्लिमों का राजनीतिक इस्तेमाल होता रहा है लेकिन उनकी शिक्षा, चिकित्सा व सामाजिक उत्थान पर कभी कोई काम नहीं किया गया।

ADS
Powered by AdMind - SMWS

 

श्री दानिश ने कहा कि बुनकरों का फ्लैट रेट 400 व 800 की जगह आधा से भी कम किया जाएगा। श्री दानिश ने दावा किया कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बुनकरों की समस्याओं की जमीनी हकीकत को समझने के लिए उन्हें भेजा गया है और सभी परेशानियों को योगी सरकार पूरा करेगी। उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए श्री दानिश ने कहा कि मुस्लिम समाज के सामने सिर्फ बिजली सब्सिडी की ही समस्या नहीं है बल्कि तालीम (शिक्षा) बहुत महत्वपूर्ण मसला है जिसके प्रति सभी को गंभीर होकर तालीम की तरफ कदम बढ़ाना होगा।

उक्त अवसर पर समाजसेवी डॉक्टर इश्तियाक अहमद अंसारी, वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश गुप्ता, जावेद मालिक, प्रदीप कुमार शंकर गुप्ता, कुमैल अहमद सिद्दीकी, अनुराग जायसवाल, शाहनवाज़ अहमद बज़्मी, असगर खान, तेजस्वी जायसवाल, अमजद शकील, मो.तारिक सभासद, शाहबाज़ अहमद गांधी, सिकंदर इकबाल सहित बड़ी संख्या में बुनकर समाज के लोग मौजूद रहे।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.