मुस्लिमों की जरूरतों को योगी सरकार करेगा पूरा : दानिश आज़ाद
सरकार के साथ चलने से ही हमारी कौम तालीम व तरक्की की तरफ बढ़ेगी : दानिश आज़ाद
अम्बेडकरनगर: बुनकरों की बिजली सब्सिडी दर को आधा से भी कम कराया जाएगा लेकिन दो कदम सरकार बढ़ रही है तो दो कदम आपको भी बढ़ना होगा, मौजूदा सरकार के साथ चलने में ही मुस्लिम समाज की तरक्की है।
उक्त बातें सूबे के हज व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने टाण्डा नगर के सालारगढ़ में आयोजित ‘बुनकरों की बात, सरकार के साथ सीधा संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा। समाजसेवी डॉक्टर इश्तियाक अहमद अंसारी द्वारा आयोजित भव्य संवाद कार्यक्रम में पहुंचे दानिश आज़ाद अंसारी भारी भीड़ देख कर काफी गदगद नज़र आये। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के साथ चलने में ही मुस्लिम समुदाय की तरक्की है। समाजवादी पार्टी का नाम लिए बिना ही श्री दानिश ने कहा कि मुस्लिमों का राजनीतिक इस्तेमाल होता रहा है लेकिन उनकी शिक्षा, चिकित्सा व सामाजिक उत्थान पर कभी कोई काम नहीं किया गया।
श्री दानिश ने कहा कि बुनकरों का फ्लैट रेट 400 व 800 की जगह आधा से भी कम किया जाएगा।
श्री दानिश ने दावा किया कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बुनकरों की समस्याओं की जमीनी हकीकत को समझने के लिए उन्हें भेजा गया है और सभी परेशानियों को योगी सरकार पूरा करेगी। उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए श्री दानिश ने कहा कि मुस्लिम समाज के सामने सिर्फ बिजली सब्सिडी की ही समस्या नहीं है बल्कि तालीम (शिक्षा) बहुत महत्वपूर्ण मसला है जिसके प्रति सभी को गंभीर होकर तालीम की तरफ कदम बढ़ाना होगा।




