लखनऊ/अम्बेडकरनगर: (रिपोर्ट:आलम खान – एडिटर इन चीफ/मान्यता प्राप्त पत्रकार 8400788858) पवित्र माह रमज़ान में बुनकरों की बहुप्रतीक्षित मांग को योगी सरकार के कैबिनेट ने मंज़ूरी दे दिया है जिससे बुनकरों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बुनकरों नेताओं ने अम्बेडकर नगर जिलाधिकारी सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
बताते चलेंकि कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सन 2006 से में तत्कालीन प्रदेश सरकार ने बुनकरों की मांग के अनुसार फ्लैट रेट पर बिजली सप्लाई को व्यवस्था दे रखी थी जिसे 2019 में योगी सरकार ने संसोधन करने के उद्देश्य से बंद कर दिया था जिसपर बुनकरों द्वारा प्रदेश सरकार से फ्लैट रेट व्यवस्था बहाल करने की मांग की गई थी। प्रदेश सरकार ने फ्लैट रेट व्यवस्था कुछ दिनों के लिए बढा दिया था और कोई नई व्यवस्था के लिए लगातार वार्ता हो रही थी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अम्बेडकर नगर के जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा बुनकरों की जमीनी हकीकत परखने के लिए अम्बेडकर नगर की बुनकर नगरी टाण्डा का दौरा कर विस्तृत जानकारी लेकर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री पटल पर पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के कैबिनेट द्वारा बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली मुहैय्या कराने के प्रस्ताव को पास कर दिया गया है जिसके शीघ्र शासनादेश भी जारी हो जाएगा। जानकारी के अनुसार 05 किलो वाट तक के बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली दी जाएगी तथा 05 किलो वाट के ऊपर वालों को सब्सिडी प्रति किलो वाट के अनुसार से दी जाएगी। प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने 2006 के अनुसार 31 मार्च 2023 तक भुगतान करने एवं 01 अप्रैल 2023 से नए योजना के तहत बिल जमा करने का प्रस्ताव पास किया है।
बुनकर एकता समिति के डायरेक्टर हाजी कासिम अंसारी ने अम्बेडकरनगर जिलाधिकारी अविनाश सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद ज्ञापित किया है। उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के अध्यक्ष हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी प्रदेश के मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
बुनकर नेता शकील अहमद अंसारी ने भी प्रदेश कैबिनेट के धनयवाद ज्ञापित किया है।
बहरहाल बुनकरों की बहुप्रतीक्षित फ्लैट रेट बिजली सप्लाई व्यवस्था को कैबिनेट ने संसोधन के साथ मंज़ूरी दे दिया है जिसका बुनकर समाज जमकर स्वागत कर रहा है।