अम्बेडकरनगर: परगना बिडहर के ग्राम ऐनवां में गुरुवार को दोपहर बाद आलापुर तहसील प्रशासन का बुल्डोजर गरजा जिससे गाँव में हड़कम्प मच गया। पीड़िता का आरोप है कि दशकों पूर्व मकान को खरीदा था लेकिन कभी कोई आपत्ति नहीं थी और ना ही कभी कोई नोटिस आदि मिली और अचानक बुल्डोजर के सहारे उसके घर की दालान को जमींदोज़ कर दिया है।

क्षेत्रीय लेखपाल चन्द्रदेव कुमार ने बताया कि आलापुर तहसीलदार न्यायालय में 2020 को खाद्य गड्ढा को लेकर ग्रामसभा बनाम आशिया खातून पत्नी मो.यूनुस का मुकदमा संख्या 02835/2020 में तहसीलदार द्वारा अंतिम आदेश गत 29 सितंबर को पारित किया गया है और उसी क्रम में अवैध कब्जा को मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के साथ हटाया गया है। लेखपाल की रिपोर्ट के अनुसार गाटा 729 जो 0.008 हेक्टेयर भूमि खाद्य गड्ढा दर्ज है जिस पर 2020 में तत्कालीन ग्रामसभा द्वारा मुकदमा करते हुए बताया गया कि खाद्य गड्ढा की भूमि को जल्द ही कब्जा कर लिया गया था लेकिन आशिया खातून की तरफ से कोई जवाब नहीं दाखिल किया गटा जिसके बाद आलापुर तहसीलदार न्यायालय ने उप्र राजस्व संहिता की धारा 67 के तहत अंतिम आदेश पारित कर उक्त भूमि को खाली कराने का आदेश दिया।
दूसरी तरफ काफी बुजुर्ग हो चुकी पीड़िता आशिया खातून ने बताया कि लगभग 40 वर्षों से उक्त मकान में है जो उनके द्वारा क्रय किया गया था लेकिन कभी किसी ने उनको खाद्य गड्ढा होने की जानकारी तक नहीं दिया और ना ही उनको किसी मुकदमा की ही जानकारी हुई। पीड़िता ने बताया कि एक दिन पहले पुराने ग्राम प्रधान ने उनको बतया कि तुम्हारा मकान गिरने वाला है और उसे हम लोग बचाने में लगे है, ये कहते हुए एक सादे कागज पर अंगूठा लगवाया गया था लेकिन आज अचानक बुल्डोजर लगा कर उनके घर को क्षतिग्रस्त लार दिया गया है। उक्त घटना से गाँव मे आक्रोश व्याप्त है। नीचे वीडियों देखें।




