अम्बेडकरनगर: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आगामी 09 अक्टूबर को आयोजित होने वाली बहुजन समाज पार्टी की महारैली को सफल बनाने के उद्देश्य से बसपा प्रदेश अध्यक्ष का दौरा व जनसंपर्क लगातार जारी है। उक्त क्रम में बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने अम्बेडकरनगर जनपद के बसखारी में स्थित पवन मौर्य के निजी आवास कार्यालय पर बैठक किया और आगामी 09 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाली महारैली को सफल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया।
बताते चलेंकि कांशीराम की 19वीं पुण्यतिथि (महापरिनिर्वाण दिवस) 09 अक्टूबर को बसपा सुप्रीमों पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मेगा रैली का एलान किया है। 09 अक्टूबर को लखनऊ स्थित कांशीराम स्मारक पर बहुजन समाज पार्टी के वर्षों बाद शक्ति प्रदर्शन कर अपनी खोई हुई ताकत को समेटने का प्रयास करेगी।
बसपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विश्वनाथ आज़मगढ़ जाते हुए शुक्रवार की सुबह जनपद के बसखारी में रुक कर बैठक किया जहां पवन मौर्य, दबीर अहमद एडवोकेट, पूर्व प्रधान गुरु प्रसाद, आर्मी पब्लिक स्कूल के मैनेजर हैरी मौर्य आदि मौजूद रहे।




