अम्बेडकरनगर: गत दिनों बसखारी बाजार से रामनगर जहांगीरगंज होते हुए राजेसुल्तानपुर तक सड़क चौड़ीकरण की खूब चर्चा हो रही थी। कई समाचार पत्रों में भी बसखारी-राजेसुल्तानपुर मार्ग को फोरलेन बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगने का दावा किया गया था जिससे उक्त जनपद की बड़ी जनसंख्या में खुशी की लहर दौड़ गई थी।
चर्चएँ थी कि एनएच-233 से राजेसुल्तानपुर होते हुए आज़मगढ़ एनएच-29 तक टूलेन को बहुत जल्द फोरलेन में तब्दील किया जाएगा परंतु एक आरटीआई ने उक्त मार्ग के चौड़ीकरण पर सवाल पैदा कर दिया है।आलापुर के ग्राम अछती निवासी राम शंकर की पत्नी शंकर देवी ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से बसखारी-राजेसुल्तापुर मार्ग चौड़ीकरण व अधिग्रहण के मामले में एक आरटीआई मांगा था जिस पर पीडब्ल्यूडी विभाग के निर्मण खंड के अधिशाषी अभियंता अश्वनी कुमार में गत 02 सितंबर को जवाब देते हुए बताया कि वर्तमान में बसखारी से राजेसुल्तानपुर मार्ग का चौडीकरण का कोई प्रस्ताव नहीं है और यदि भविष्य में चौड़ीकरण प्रस्तावित होता है तो तत्समय आवश्यकतानुसार जमीन अधिग्रहण की जायेगी, वर्तमान में यह बताना सम्भव नहीं है।
बहरहाल बसखारी-राजेसुल्तानपुर मार्ग के चौड़ीकरण की खबरें खूब चली लेकिन उक्त मामले में आये आरटीआई के जवाब में चौड़ीकरण पर तलवार लटकती नज़र आ रही है।