बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) बरेली के तत्वाधान में मीरगंज ब्लॉक इकाई ने पहली ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन ब्लॉक संयोजक अतीक अहमद की अध्यक्षता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिधौली में किया। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष रमेश मौर्या ने बताया कि शिक्षकों की बीएलओ में ड्यूटी लगा दी गई है जो कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा आदेशित किया गया है कि बीएलओ कार्य शिक्षकों से ना कराया जाए। ब्लॉक मंत्री सत्यवीर पाल ने बताया कि कई शिक्षकों का चयन वेतनमान तथा एरियर पर कार्य किया जाना है जो काफी समय से लंबित है। ब्लॉक कोषाध्यक्ष अत राज सिंह ने कहा कि निरीक्षण के नाम पर यूटा किसी का शोषण नहीं होने देगा। इस मौके पर विजयपाल कमलेश कुमार शर्मा, भारत वीर गंगवार, रुचि देवी, जाबिर हुसैन, मनोज कुमार, दिगेंद्र सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
मीरगंज में यूटा की ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन


