WhatsApp Icon

अधिकारियों की मिली भगत से अवैध कमर्शियल बिल्डिंग का हो रहा है निर्माण

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) भले ही उत्तर प्रदेश मैं योगी सरकार बन गई हो लेकिन जनपद बरेली का है जहां पर एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने में लगी हुई है दूसरी तरफ वहीं पर सरकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाते हैं, वहीं पर मामला बी.डी.ए का सामने आया है जहां पर सिटी माल गोदाम के सामने इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप है जहां पर अवैध कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण बगैर बी डी ए पास किए हुए किया जा रहा है मामले की जब छानबीन की गई तो मामला पूरी तरह से बी डी ए के जूनियर इंजीनियर लेकर उच्चाधिकारियों मिलीभगत का सामने आया, मानना यह है कि बरेली में चारों तरफ वीडियो की मिलीभगत से खूब अवैध निर्माण मिलीभगत से फल फूल रहा है जिसमें एरिया के जूनियर इंजीनियर का मोटा हाथ होता है उच्च अधिकारियों से बात करने पर कार्रवाई की बात कहते हुए मामला को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है ऐसे मामला कहीं सामने आए हैं शिकायत होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती वहीं पर थाना प्रेम नगर क्षेत्र के मान सिंह राठौर के मकान को लेकर बीसी जोगेंद्र सिंह के आदेश पर भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है ऐसा क्यों ।

अन्य खबर

जौनपुर-अकबरपुर एनएच चौड़ीकरण योजना में प्रतिकर का भुगतान पाने वाल भूस्वामियों को प्रशासन ने दी चेतावनी

एक ही रात में तीन घरों में लाखों की चोरी होने से हड़कम्प, 20 लाख से अधिक का नुकसान

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

error: Content is protected !!