बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) भले ही उत्तर प्रदेश मैं योगी सरकार बन गई हो लेकिन जनपद बरेली का है जहां पर एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने में लगी हुई है दूसरी तरफ वहीं पर सरकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाते हैं, वहीं पर मामला बी.डी.ए का सामने आया है जहां पर सिटी माल गोदाम के सामने इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप है जहां पर अवैध कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण बगैर बी डी ए पास किए हुए किया जा रहा है मामले की जब छानबीन की गई तो मामला पूरी तरह से बी डी ए के जूनियर इंजीनियर लेकर उच्चाधिकारियों मिलीभगत का सामने आया, मानना यह है कि बरेली में चारों तरफ वीडियो की मिलीभगत से खूब अवैध निर्माण मिलीभगत से फल फूल रहा है जिसमें एरिया के जूनियर इंजीनियर का मोटा हाथ होता है उच्च अधिकारियों से बात करने पर कार्रवाई की बात कहते हुए मामला को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है ऐसे मामला कहीं सामने आए हैं शिकायत होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती वहीं पर थाना प्रेम नगर क्षेत्र के मान सिंह राठौर के मकान को लेकर बीसी जोगेंद्र सिंह के आदेश पर भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है ऐसा क्यों ।
अधिकारियों की मिली भगत से अवैध कमर्शियल बिल्डिंग का हो रहा है निर्माण
