WhatsApp Icon

बरेली सीतापुर हाइवे निर्माण में सरिया चोरी का मामले आया सामने – एक ठेकेदार सहित 10 गिरफ्तार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) फरीदपुर पुलिस ने NH 24 बरेली सीतापुर हाइवे पर सरिया चोरी के मामले में एक ठेकेदार सहित 10 लोगो को गिरफ्तार किया है | पुलिस ने आरोपियों के पास से एक ट्रैक्टर पर लदी 24 कुंतल सरिया और 20 किलो लोहा बरामद किया है | पुलिस के मुताबिक राज कारपोरेशन के मैनेजर अरविन्द कुमार ने सरिया चोरी की शिकायत करते हुए बताया था कि कुछ समय से साइट से सरिया चोरी हो रही है | पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अपनी जाँच शुरू कर दी थी | पुलिस ने अपनी जांच शुरू की तो पता चला कि एक ठेकेदार सहित 10 लोग सरिया चोरी कर रहे है | पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए चोरी के दस आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 24 कुंतल चोरी की सरिया बरामद कर ली | एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि 20 जुलाई को राज कारपोरेशन के मैनेजर अरविन्द कुमार ने घटना को बताया था कि NH 24 बरेली सीतापुर हाइवे का निर्माण कराया जा रहा है , जहां सरिया चोरी हो रही हैं | इस संबंध में पुलिस ने धारा 379 /41 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था | पुलिस ने इस सम्बन्ध में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और मौके से 24 कुंतल सरिया को भी बरामद किया गया है | सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है |

अन्य खबर

तीन दिन बाद भी नहीं लगा अफ़ज़ाल का कोई सुराग, अनहोनी की आशंका से परिजन परेशान

घाघरा नदी में छलांग लगाने वाली महिला को बमुश्किल बचाने में मित्र पुलिस हुई सफल

लोकतंत्र की मजबूती के लिए है वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान : कृष्ण कुमार यादव

error: Content is protected !!