मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। सुल्तानगंज के प्रधानाध्यापको की बीआरसी पर आयोजित बैठक मे खण्ड शिक्षाधिकारी अनुपम शुक्ला ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
शुक्रवार को आयोजित बैठक मे खंड शिक्षा अधिकारी अनुपम शुक्ला ने विकास खंड सुल्तानगंज के समस्त प्रधानाध्यापकों को निर्देंश देते हुये कहा कि विद्यालयों में समय से उपस्थित होकर शासन द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं उन कार्यों का समय से उत्पादन किया जाए मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत विद्यालय समय से खोले जाएं जिसकी बीएलओ के पद पर ड्यूटी लगी है उस समय से विद्यालय पर पहुंचकर अपना बीएलओ का कार्य निष्ठा से करें ।
उन्होने कहा कि डीबीटी के माध्यम से जो धनराशि अब आपको खाते में प्रेषित की जा रही है उस धनराशि को बच्चों के दो ड्रेस शूटर जूता मोजा क्रय करने हेतु बैठक आयोजित कर प्रत्येक बच्चे के जूता मोजा दे कर ली जाए। उन्होने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय को जो भी सुविधा से वंचित है उसे पूर्ण कर लिया जाए अभिलेखों का रखरखाव किया जाए। इस मौके पर धीरज कुमार दीक्षित, शमशाद अहमद,महेंद्र सिंह, गोपाल चौहान, कुलदीप कुमार वमा, नवीन सक्सेना आदि मौजूद थे।